अधिक पैदावार के लिए इस महीने करें भिंडी की बुवाई और पाएं फायदें ही फायदें

भारत में भिंडी की खेती सभी राज्यों में की जाती है। अगर पुरे विश्व की बात करें तो भारत ही ऐसा देश है जहां सबसे बड़े पैमाने पर इसकी खेती की जाती है। भिंडी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और विटामिन ए, बी, सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है। अगर भिंडी के खेती की बात करें तो यह सबसे ज्यादा बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, आसाम, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा पैदा की जाती है। भिंडी एक ऐसी फसल है जिसे किसान एक बार लगानें के बाद 2 बार फसल प्राप्त कर सकता है। आज हम आपको बताएँगे कि आप किस प्रकार से भिंडी की खेती कर सकते है और इसके खरपतवार और रोग को खत्म करने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

यह भी पढ़े –: काले टमाटर की खेती कैसे की है, यहाँ जानिए काले टमाटर की खेती से होने वालें फायदें

आप यह ब्लॉग GEEKEN CHEMICALS के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आपतक खेती से जुडी सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करवाते है। इसके अलावा भारत के किसानों के लिए हम बेहतर तरीके का कीटनाशक कवकनाशी खरपतवारनाशी रासायनिक कैमिकल का उत्पादन करते है। जिसके प्रयोग से किसान अपने फसलों की सुरक्षा कर सकते है और फसल की गुणवत्ता भी बढ़ा सकते है। अगर आप हमारे कीटनाशक को खरीदना चाहते है तो इसके लिए आप हमें कॉल (+91-9999570297) कर सकते है।

कब करनी चाहिए भिंडी की बुवाई

भिंडी की बुवाई भारत में मौसम के हिसाब से होती है। लेकिन इसके लिए जनवरी से लेकर मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप भिंडी की खेती करना चाह रहें है तो इसकी बुवाई जनवरी में कर दें। कृषि एक्सपर्ट बाबते है कि इस जनवरी के महीने में भिंडी की खेती करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके अलावा जब भी आप भिंडी के बीज का चयन करें तो उच्च गुणवत्ता के बीज का चयन करें।

कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

अगर आप भिंडी की खेती बाजार में बेचने के लिए कर रहें है तो , इसके लिए आपको मौसम से पहले ही बुवाई कर लेनी चाहिए। ऐसा हम आपको इसलिए बता रहें है क्योंकि सीजन के शुरू होने पर सब्जियाँ बेहतर दाम पर मिलती है। आपको पता ही होगा कि भिंडी कि एक के बाद दूसरी फसल की भी बुवाई की जा सकती है। एक सीजन के ख़त्म होने तक बाजार में भिंडी की दूसरी किस्म भी आ जाती है। इसके साथ - साथ जब भी सीजन खत्म होता है, इसकी माँग बढ़ जाती है। इसलिए सीजन के अंत में हर साल भिंडी की मांग अत्यधिक रहती है।

भिंडी की खेती के लिए उपयुक्त मौसम

इसकी खेती के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस की तापमान होना जरुरी है। अगर तापमान 17 डिग्री से कम है तो अंकुरण में दिक्क्त होती है। वहीँ गर्मी के मौसम में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर पौधे में फूल गिरने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए इसे आप जनवरी के मौसम में इसकी बुवाई कर सकते है।

भिंडी की खेती के लिए मिट्टी का चुनाव

कृषि एक्सपर्ट बताते है कि भिंडी की खेती के लिए हल्की दोमट मिट्टी की जरुरत पड़ती है। इसकी बुवाई के लिए ऐसी मिट्टी का चुनाव करना चाहिए जिसमें कार्बनिक तत्व की मात्रा अधिक हो। वहीँ इसकी बुवाई के लिए जमीन का पीएच मान 6 से 7 के मध्य होना चाहिए। अगर इस तरह की मिट्टी का चुनाव करने के बाद आप भिंडी की खेती करते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

निराई और गुड़ाई कब करें?

भिंडी की खेती के लिए सबसे जरुरी है कि समय - समय पर इसकी निराई गुड़ाई करते रहना चाहिए। जिससे खेत में ज्यादा खरपतवार न उग सकें अगर फिर भी खेत में खरपतवार दिखाई पड़ रहें है तो इसके लिए आप GEEKEN CHEMICALS के द्वारा बना खरपतवारनाशी का प्रयोग कर सकते है। जिससे फसल में उगने वाले खरपतवार और कीट पूरी तरह से ख़त्म हो जायँगे। आप चाहें तो बीज बुवाई से पहले भी इसका प्रयोग कर सकते है।

करें सैकड़ों क्विंटल उत्पादन

किसान भाइयों भिंडी एक ऐसी फसल है जिसकी बुवाई के 45 दिनों के बाद इसकी तुड़ाई भी शुरू हो जाती है। इसके साथ कृषि एक्सपर्ट का मानना है कि ग्रीष्मकालीन भिंडी के जैविक फसल में हर 3 दिन पर फसल की तुड़ाई की जा सकती है। वहीँ इसका समय - समय अगर आप तुड़वाई करते है तो पैदावार भी अच्छी होती है। अगर आप गर्मी के मौसम में यह भी पढ़े –:मटर में कौन – कौन से रोग लगते है

निष्कर्ष

आज हमने जाना की भिंडी की खेती कैसे कर सकते है। आशा है कि किसान भाइयों को हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। आप हमारे इस ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। हम उच्च गुणवत्ता वाले कीटनाशक का उत्पादन करते है। अगर आप भी GEEKEN CHEMICALS के कीटनाशक को खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है। अगर आपको हमारे कीटनाशक के प्रयोग करने पर कोई दिक्क्त आ रही है तो आप हमें अपना सुझाव भी दें सकें है। इसके लिए आपको हमारे सलाहकार को कॉल (+91 -9999570297) करना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पॉलीहाउस में खेती कैसे की जाती है ? यहां जानिए पॉलीहाउस में खेती करने के फायदें

इस विधि से करें मटर की खेती , होगा ज्यादा फायदा , यहाँ पर जानिए बुवाई का सही समय

चौलाई की खेती कब करें , जानिए सही समय और खेती करने का तरीका